ब्रेकिंग न्यूज़

महात्मा गांधी की 148 वीं जयंती, राष्ट्रपति समेत पीएम ने किए श्रदा सुमन अर्पित

Mahatma Gandhi's 148th birth anniversary share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः देशवासियों ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांसुमन अर्पित किए है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती पर आज राष्ट्रपिता और देश के दूसरे प्रधानमंत्री शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने आधिकारिक टि्वटर अकांउट पर लिखा, ‘‘गाँधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। उनके सत्य, अहिंसा व करुणा के आदर्श आज भी हमारी नैतिकता की कसौटी हैं राष्ट्रपति कोविन्द’’ उन्होंने शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन।

148वीं जयंती राजघाट में श्रद्धांजलि

युद्धकाल में दृढ़ नेतृत्व, हरित क्रांति के प्रणेता; 'जय जवान जय किसान' से प्रेरणा दी राष्ट्रपति कोविन्द।’’ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से तस्वीर के साथ पोस्ट किया गया है, ‘‘महात्मा गांधी की 148वीं जयंती पर आज दिल्ली के राजघाट में उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहा हूं।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘ऐसे में जब देश उनकी 148वीं जयंती मना रहा है, मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वह विभिन्न बुराईयों के खिलाफ लड़ाई का प्रण लें। चलो, सभी गांधी जी के सपने को साकार करने के लिए काम करें और राम राज्य लायें, जहां सभी समान हों और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हो।’’

गांधी जयंती पर बापू को शत-शत नमन

वेंकैया ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित करती हुई तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 113वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के विजय घाट पर पुष्पांजलि दी।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गांधी जयंती के अवसर पर बापू को शत-शत नमन करते हुए लोगों से ग्राम स्वराज के उनके सपने को मिलकर पूरा करने की अपील की। मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘गांधी जयंती पर बापू को शत-शत नमन। उनके महान विचारों ने दुनिया में लाखों लोगों को प्रभावित किया है।’’ उन्होंने राजघाट जाकर बापू को पुष्पांजलि अर्पित की।

जवानों एवं किसानों के प्रेरणा स्रोत
उन्होंने ट्वीट किया,‘‘जवानों एवं किसानों के प्रेरणा स्रोत एवं देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाले शास्त्री जी को नमन।’’ उन्होंने विजय घाट पर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित करती हुई अपनी तस्वीरें टि्वटर पर साझा करते हुए लिखा है, ‘‘विजय घाट पर, लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी।’’

आदर्शो, विचारों की रक्षा और बचाव करने का संकल्प
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय ने ट्वीट किया है, ‘‘बापू को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए। अपनी अंतिस सांस तक उनके आदर्शो एवं विचारों की रक्षा तथा बचाव करने का संकल्प लें।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’’

स्वतंत्रता संग्राम में महान योगदान
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है, ‘‘महात्मा गांधी की जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके महान योगदान को याद करते हैं। आइए, स्वच्छ भारत की शपथ लें।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘राष्ट्र के प्रति लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।

समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित

उनके विचार और प्रेरणा नये भारत के निर्माण में मददगार साबित होंगे।’’ दो अक्तूबर गांधी जयंती को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 से दो अक्तूबर को देश में स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। अभियान के आज तीन वर्ष पूरे हो गये हैं। राष्ट्रपति कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बापू के समाधि स्थल राजघाट और शास्त्री के समाधि स्थल जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

Mahatma Gandhi's 148th birth anniversary
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय