ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर हमला, पहले की ताबड़तोड़ फायरिंग फिर फेंका बम

Attacked on the house of BJP legislator Sangeet Som share via Whatsapp

Attacked on the house of BJP legislator Sangeet Som


मुजफ्फरनगर दंगो के बाद चर्चा में आए थे संगीत सोम


नवीन गोयल,ब्यूरो,मुजफ्फरनगरः
बुधवार रात पोने बारह बजे के करीब अज्ञात लोगों ने सरधना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम के घर को निशाना बनाने की कोशिश की है। कार सवार हमलावरों ने विधायक के कैंट स्थित घर पर पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर जाते जाते बम फेंक गए। भाजपा नेता संगीत सोम की के सुरक्षा कवच को तोड़ पाना इतना आसान नही है जेड केटेगिरी के सुरक्षा कर्मियों समेत दो दर्जन से अधिक सुरक्षा कर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात है बावजूद फिर हमला होगा गया यह एक जांच का विषय है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में संगीत सोम द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ ने याचिका में सुरक्षा की गुहार लगाई थी। खंडपीठ ने  सुनवाई करते हुए भाजपा नेता को वाई श्रेणी की सुरक्षा के साथ सीआरपीएफ का घेरा मुहैया कराया था। विधायक संगीत सोम कैंट क्षेत्र में अपने घर पर सो रहे थे। गेट पर गार्ड ड्यूटी कर रहा था। गार्ड के अनुसार एक स्विफ्ट कार गेट पर रूकी। काले कपड़ों में एक हथियारबंद युवक उतरा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गार्ड ने जैसे ही अपनी रायफल संभाली। कार सवार आवास पर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गया। ग्रेनेड आवास पर खड़ी विधायक की कार के नीचे जा गिरा। गनीमत रही कि ग्रेनेड फटा नहीं। वहीं इस मामले में विधायक संगीत सोम का कहना है कि, 'मुझे कहीं से किसी तरह की धमकी नहीं मिली है। लेकिन हां, मुझे 2 साल पहले एक कॉल आई हुई थी जिसमें कहा गया था कि मैं ग्रेनेड हमले में मारा जाऊंगा। विधायक संगीत सोम मुजफ्फरगर दंगों के दौरान चर्चा में रह चुके हैं, उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। घटना के दौरान चार राउंड गोलियां चलीं। हालांकि हमले में कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। एसएसपी अखिलेख कुमार के अनुसार सुरक्षा गार्ड ने हमें बताया कि घटना 12:45 पर हुई। मौके से खोखे बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक हैंड ग्रेनेड मिला है। फोरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है।घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की भी खंगाली जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

Attacked on the house of BJP legislator Sangeet Som
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय