ब्रेकिंग न्यूज़

फिरोजपुर मंडल ने लहराया सफलता का परचम,विदेशों तक पहुंचाया माल, इस साल 52 फीसदी अधिक ढोया माल

Railway Ferozepur division wave of success, goods transported to abroad, 52% more goods carried this year share via Whatsapp

Railway Ferozepur division wave of success, goods transported to abroad, 52% more goods carried this year


निखिल शर्मा,जालंधरः
फिरोजपुर रेल मंडल ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए विदेशों तक माल पहुंचाया है। यही नही इसी के साथ ही इस बार अप्रैल से अगस्त तक पिछले वर्ष की तुलना में 52 फीसदी अधिक माल की ढुलाई की है।

मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बदलती अर्थव्यवस्था के अनुसार, गैर-पारंपरिक कार्गो में रेल मालभाड़ा व्यवसाय की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स (BDU) का गठन सभी मंडल, जोन तथा रेलवे बोर्ड स्तर पर किया गया है। ये इकाईयॉं विभिन्न उद्योगों और व्यापारिक संस्थाओं के साथ बातचीत करके उनके माल की ढुलाई के लिए उपयुक्ति रेल परिवहन की सुविधा प्रदान कर रही हैं ।


मंडल की BDU टीम ने फ्रेट ग्राहकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा मीटिंग के माध्यम से बनाया संर्पक
फिरोजपुर मंडल की BDU टीम ने फ्रेट ग्राहकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा मीटिंग के माध्यम से अलग-अलग बैठकें कीं, जिसमें खाद्यान्न, उर्वरक, सीमेंट, चीनी, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और वस्त्र आपूर्ति जैसी वस्तुओं से संबंधित हैं । इसमें विभिन्न रियायत योजनाओं, पीसमील (छोटी खेप) ट्रैफिक और गुड्स शेड सुधार कार्यों के बारे में जानकारी दी गई ।

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष  माल ढुलाई 52 फीसदी अधिक रही

मंडल द्वारा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अप्रैल-अगस्त 20 में माल ढुलाई 52 फीसदी अधिक रहा है। रेलवे द्वारा माल का परिवहन आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए कई नई पहल की जा रही है। पूरी गाड़ी के लदान की अनिवार्यता में ढील देकर कम लदान वाली मालगाडि़यों को भी समय-सारणी से चलाई जा रही है । ग्राहक वैगन आधार पर बुकिंग कर सकते है। इसका उद्देश्य छोटे उद्योगों और इकाईयों के लिए सस्ती,समय-सारणी से चलने वाली माल ढुलाई सेवाएं प्रदान करना है । किसी भी गुड्स-शेड या टर्मिनल के लिए माल की बुकिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अनलोडिंग के लिए फ्री टाइम में छुट दी गई है। मिनी रेक के लिए अनुमानित दूरी बढ़ा दी गई है तथा अधिभार में भी छूट दी गई है। प्राइवेट साइडिंग में सह-उपयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग पर कोई सीमा लागू नहीं है | विशेष एसी वैगनों द्वारा मौसमी फल और सब्जियों जैसी खराब होने वाली वस्तुओं की ढुलाई की जा रही है। ऑटोमोबाइल यातायात के लिए टू-पॉइंट अनलोडिंग की अनुमति दी गई है | बांग्लादेश के लिए पार्सल और कंटेनर द्वारा निर्यात की अनुमति दी गई है। फिरोजपुर मंडल के इतिहास में पहली बार दिनांक-20.08.2020 को एनएमजी की पूरी रैक द्वारा 100 ट्रैक्टर बांग्लादेश भेजकर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार किया गया।

माल गाडियों की गति पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दोगुनी वृद्धि हुई

पूरे भारतीय रेलवे में मालगाड़ियों की औसत गति पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है। फिरोजपुर मंडल में माल गाड़ियों की औसत गति में इस वर्ष लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है। इसकी औसत गति में और सुधार लाने की तैयारी की जा रही है।

इस वर्ष मंडल की समयनिष्ठा 97.5 फीसदी रही
कुछ अवसरों को छोड़कर, मंडल द्वारा लगातार 100 फीसदी समयनिष्ठा (Punctuality) दर्ज की गई है । इस वर्ष मंडल की समयनिष्ठा 97.5 फीसदी रही जो पिछले वर्ष की तुलना में 10.5 फीसदी अधिक है।


यहां कर सकते है संर्पक
इच्छुक माल भाड़ा ग्राहक, व्यापारी एवं उद्योग से जुड़े व्यक्ति/संस्थान/उपक्रम माल भाड़ा लदान से सम्बंधित किसी भी प्रस्ताव, जानकारी या सहायता हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, फिरोजपुर के दूरभाष संख्या- 9779233900 तथा 01632-2448 पर संपर्क कर सकते है ।

Railway Ferozepur division wave of success, goods transported to abroad, 52% more goods carried this year
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय