ब्रेकिंग न्यूज़

फिरोजपुर मंडल कार्यालय में श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी जी की जयंती का ऑनलाइन आयोजन

Online organization of the birth anniversary of Shri Bankim Chandra Chatterjee ji at Firozpur Divisional Office share via Whatsapp

Online organization of the birth anniversary of Shri Bankim Chandra Chatterjee ji at Firozpur Divisional Office


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः शुक्रवार को फिरोजपुर मंडल कार्यालय में श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी जी की जयंती का ऑनलाइन आयोजन किया गया  है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक  राजेश अग्रवाल, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक भूपेंद्र प्रताप सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक  बलबीर सिंह तथा राजभाषा अधिकारी  बिजेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित करके तथा उनको श्रद्धा-सुमन अर्पित करके किया है।

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी का जन्म 27 जून, 1838 में बंगाल के एक समृद्ध बंगाली परिवार में हुआ था। उन्होंने 1857 में प्रेसीडेंसी कॉलेज से बीए की उपाधि लेने वाले प्रथम भारतीय थे। उनकी पहचान कवि, उपन्यासकार, लेखक और पत्रकार के रूप में है। उनकी प्रमुख रचनाओं में दुर्गेशनंदिनी, कपालकुंडला, विषवृक्ष, आनंदमठ आदि शामिल हैं। कपालकुंडला उनकी सबसे अधिक रूमानी रचनाओं में से एक मानी जाती है जबकि आनंदमठ एक राजनितिक उपन्यास है जिसमें 1773 ई. के संन्यासी विद्रोह का वर्णन किया गया है। उनका लिखा वन्दे मातरम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रांतिकारियों का प्रेरणास्रोत बन गया था तथा 24 जनवरी, 1950 को इसे राष्ट्रगीत का दर्जा दिया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने रेलकर्मियों की साहित्यिक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से इस अवसर पर एक काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें 17 रेलकर्मियों ने भाग लिया। इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹2000, द्वितीय को ₹1500, तृतीय को ₹1000 तथा तीन सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को ₹500 प्रदान किए गए| इस कार्यक्रम का संचालन स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोटकपूरा द्वारा किया गया।

Online organization of the birth anniversary of Shri Bankim Chandra Chatterjee ji at Firozpur Divisional Office
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय