ब्रेकिंग न्यूज़

प्रियंका गांधी के रोड शो ने भरा कांग्रेसियों में नया जोश , भीड़ देखकर विरोधी भी हुए बेचैन

Priyanka Gandhi's roadshow is full of encourage for Congressman. share via Whatsapp

Priyanka Gandhi's roadshow is full of encourage for Congressman.



अशफांक खां की रिपोर्ट
लखनऊः
कांग्रेस का सबसे लोकप्रिय चेहरा बनी  प्रियंका गांधी ने मुख्यधारा की राजनीती में कदम रखते ही आम लोगों से लेकर मीडिया तक का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है । कल तक कांग्रेस पार्टी के गिने चुने नेताओं को ही स्पेस देनी वाली हिन्दी मीडिया में कांग्रेस की नव नियुक्त महासचिव  प्रियंका गांधी ही आज सुबह से ही पूरी तरह से छाई हुई हैं । सोमवार को प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जबरदस्त स्‍वागत किया। जिसके बाद वहां से उनका काफिला रोड़ शो करता हुआ निकला। प्रियंका के साथ खुद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के अलावा पश्चिम यूपी में नई जिम्‍मेदारी संभालने वाले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर भी मौजूद रहें। मुख्यधारा की राजनीति में आधिकारिक एंट्री के बाद प्रियंका का यह पहला राजनीतिक दौरा है। प्रियंका के आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्‍त उत्साह देखने को मिला। एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पहुंचने वाले प्रियंका के रोड शो के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं  और समर्थकों ने उनका जोशीले नारे और छतों से फूल बरसाकर स्‍वागत किया। रोड शो के रास्ते को भी फूल-मालाओं से सजाया गया था, साथ ही प्रियंका, राहुल ओर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के स्‍वागत में जगह-जगह पोस्‍टर-बैनर लगाए गए थे। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय को भी फूल-मालाओं और तिरंगे व कांग्रेस के झंडें से सजाया गया था। जगह-जगह कांग्रेस के होडिंग तो लगे ही थे, साथ नए सलोगन के साथ लगे होडिंग भी काफी चर्चा का विषय बने हुए थे। एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक आज कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिला।  अपने भव्‍य स्‍वागत से प्रियंका, राहुल व ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी गदगद नजर आएं। रास्‍ते भर जहां वो मुस्‍कुराकर और हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन करते रहें। वहीं रोड शो को दर्जनों जगाहों पर रोककर भी उनका फूल-मालाओं से स्‍वागत किया गया। रोड शो के दौरान जोश से लबरेज  कांग्रेस समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया  कांग्रेसियों ने  राफेल डील से जुड़े नारे लगाने के साथ ही" चौकीदार चोर है"  के नारे भी पूरे रोड शो के दौरान लगाते रहे । प्रियंका गांधी अपने तय कार्यक्रम के तहत अगले चार दिन लखनऊ में रुककर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर कांग्रेसियों के साथ गहन मंथन करेंगी साथ ही अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति बनाएंगी, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सपा बसपा के गठबंधन  में कांग्रेस को किनारे लगाने से उपजे राजनीतिक हालात में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्लान बी पर अमल करते हुए  अपनी बहन प्रियंका गांधी वॉड्रा को जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है। वहीं प्रियंका के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी भरोसा जताते हुए पश्चिमी यूपी की उन्‍हें कमान सौंपी हैं। प्रियंका के व्यक्तित्व का आकर्षण मतदाताओं पर कितना प्रभाव डालेगा यह तो चुनाव नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा मगर प्रियंका के रोड शो में जुटी लोगों की भीड़ ने भाजपा के साथ ही सपा बसपा में भी बेचैनी बढ़ा दी है ।

Priyanka Gandhi's roadshow is full of encourage for Congressman.
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय