ब्रेकिंग न्यूज़

पिम्स की ओर से करवाई गई स्पोर्टस मीट

4th Annual Sports Meet held at PIMS. share via Whatsapp

4th Annual Sports Meet held at PIMS.

 ओपर आँल ट्राफी बैच 2014 के नाम रही

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिस (पिम्स) में वार्षिक स्पोर्टस मीट का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्या तिथि विधायक परगट सिंह ने शिरकत की । इस स्पोर्टस मीट की ओवर आँल ट्राफी बैच 2014 के नाम रही। इस वर्ष का सर्वश्रेठ खिलाड़ी दमनप्रीत, गैरी बत्तरा, मनप्रीत कौर रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि ग्राउंड में लोगों की भीड़ हो और अस्पतालों में कम। उन्होंने कहा कि अगर हम कोई भी खेल खेलेंगे तो बिमारियां भी कम पास आएंगी।  पिम्स दोआबा की शान है यहां पर जो सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं, वो कहीं ओर नहीं मिलेंगी। अंत में उन्होंने विजयी टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृतकिया।
गौर हो कि पिम्स में हर साल की तरह इस साल भी पिम्स के विद्यार्थियों, स्टाफ और डाक्टरों के लिए स्पोर्टस  र्मीट काआयोजन किया गया। पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने बताया कि यदि हम विकासशील देशों की तुलना में विकसित देशों के लोगों को देखें तो उनका स्वास्थ्य अधिक बेहतर है। वे शारीरिक व मानसिक दोनों ही रूपों में तुलनात्मक दृष्टि से अधिक स्वस्थ्य हैं। इन सभी देशों ने प्रारंभ में ही शिक्षा के साथ-साथ खेलों को अधिक महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशों से दूर रखने के लिए जरूरी है कि उनकी रुचि खेलों की तरफ बढ़ाई जाए। पिम्स की डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. कुलबीर कौर  ने बताया कि खेल वो गतिविधियां हैं, जो व्यक्ति को अधिक सक्षम बनाता है। यह मानसिक थकावट को दूर करता है और हमें किसी भी कठिन काम करने के लिए सक्षम बनाता है। आधुनिक शिक्षा प्रणाली में शिक्षा को ओर अधिक दिलचस्प बनाने के लिए खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बना दिया गया है।आधुनिक युग में खेलों के प्रति लोगों की रुचि बढऩे लगी है।

मुकाबलों के परिणाम इस प्रकाररहे:

क्रिकेट लडक़ों के मुकाबलों में 2015 बैच प्रथम, 2014बैच और 2016 बैच तीसरे स्थान पर रहे।
क्रिकेट लड़कियों के मुकाबलों में 2014 बैच ने बाजी मारी। इसी प्रकार 2016 बैच दूसरे और 2017 बैच तीसरे स्थान पर रहा।
वालीबाल लडक़ों के मुकाबलों में बैच 2015 पहले, बैच 2016 दूसरे और 2014 बैच ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वाँलीबाल लड़कियों के मुकाबलों में क्रमवार 2014, 2016 और 2017 बैच पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
हैंडबाल लडक़ों के मुकाबलों मेंं बैच 2014 ने प्रथम, 2015 ने द्वतीय और 2017 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हैंडबाल लडक़यिों के मुकाबलों में बैच 2014पहले, बैच 2017 दूसरे और बैच 2015 तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार फुटबाल में लडक़ों के मुकाबलों में 2015 बैच पहले, 2016 बैच दूसरे और 2014 बैच तीसरे स्थान पर रहा।
फुट बाँल लड़कियों के मुकाबलों मेंं बैच 2014 पहले, 2016 ने दूसरे और 2015 बैच ने तीसरे स्थान पर बाजी मारी।
खो-खो में बैच 2015 पहले, 2014 दूसरे तथा 2017 बैच तीसरे स्थान पर रहे।
बास्केटबाल मैच के लडक़ों के में बैच 2014नेपहले, बैच 2015ने दूसरे तथा2017 नेतीसरेस्थान पर बाजी मारी। इसीप्रकारलड़कियों के मुकाबलों में बैच 2016पहले, बैच 2017 दूसरे और बैच 2014 तीसरे स्थान पर रहा।
रस्साकशी लडक़ों के मुकाबले में 2014 बैच प्रथम, 2015 द्वितीय,2017 बैच तृतीय स्थान पर रहा।
रस्साकशी लड़कियों के मुकाबलों में 2016 बैच पहले, 2015 दूसरे और2017 बैच तीसरे स्थान पर रहा।
इस अवसर पर वाईस प्रिंसीपल डा.राजीव अरोड़ा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.कुलबीर शर्मा, नसिंंग सुपरिटेंडेंट डा.आर. के सूदन के अलावा डाक्टर, विद्यार्थी, नसिंंग स्टाफ और अन्य स्टाफ भी मौजूद था।

4th Annual Sports Meet held at PIMS.
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय