ब्रेकिंग न्यूज़

पाकिस्तान ने लिया करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला, सिद्धू को पाक पीएम न्योता

Pakistan decided to open Kartarpur corridor, Sidhu to be invited by Pakistan PM share via Whatsapp

Pakistan decided to open Kartarpur corridor, Sidhu to be invited by Pakistan PM

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पाकिस्तान की तरफ से अपने देश के अंदर करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण प्रोजैक्ट की नींव रखने का फैसला हो चुका है। पाकिस्तान ने  2019 में भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने बाबा गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती समारोह पर यह फैसला लिया है। से बताते है कि 28 नवंबर 2018 को पाक प्रधानमंत्री इमरान खान, करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखने के मौके पर जबरदस्त समारोह का आयोजन करने जा रहे है।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण के भारत सरकार के फैसले के जवाब में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर कहां था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर को लेकर खुलासा करेंगे। बता दें कि इस मौके में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने निमत्रंण दिया है। इमरान ने इस बार उन्हें 28 नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखने के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में बुलाया है। सिद्धू पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, अभी साफ नहीं हो सका है। उन्होंने इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इन दिनों वे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार में व्यस्त हैं। बता दें कि इमरान खान ने जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा था, सिद्धू समारोह में पहुंचे भी थे। वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 26 नवंबर को गुरदासपुर के श्री डेरा बाबा नानक जी में प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर करतारपुर कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने पारित किया है।

Pakistan decided to open Kartarpur corridor, Sidhu to be invited by Pakistan PM
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय