ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में 16 जुलाई से सावन का सुभारंभ, कर्क राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य देव

Inauguration of Sawan from July 16 in Punjab, share via Whatsapp

Inauguration of Sawan from July 16 in Punjab,

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 16 जुलाई से सूर्य देव कर्क राशि में आ रहे हैं, जब सूर्य देव कर्क राशि में आते हैं तो उस महीने को श्रावण मास कहा जाता है जिन भक्तों ने पूर्ण रुप से सारे सावन के दिनों की पूजा करनी है उनके लिए 16 जुलाई से 16 अगस्त तक का समय अति उत्तम है। इस दरमियान कई अच्छे मुहूर्त आ रहे हैं । इस दौरान हम क्या लाभ उठा सकते है विस्तार से बता रहे है
ज्योतिषाचार्य नरेश नाथ

-20 जुलाई को दुर्गा अष्टमी की पूजा है जिन भी प्राणियों को देवी पूजन का या गौरी पूजन का विधान करना है तो वह इस दिन कर सकते हैं

-23 तारीख को हरिशयनी एकादशी का व्रत है भगवान विष्णु के परम सेवक इस दिन श्रीमन्नारायण की पूजा कर सकते हैं

-27 तारीख को गुरु पूर्णिमा है इस दिन ब्रह्मा विष्णु महेश की पूजा की जाती है या आप जिन को भी अपने सजीव गुरु के रुप में जानते हैं उनकी पूजा करें और उनसे आशीर्वाद लें यह वार्षिक पूजा है। इसका फल अनंत गुना अनंतकोटी और अति शुभ होता है।

-2 अगस्त को नागपंचमी का दिन है जिनके कुल देवता नाग हैं या जिन के कुलों में नाग पूजा की जाती है उसको वार्षिक रूप से इस दिन किया जा सकता है। इस दिन भगवान शिव के चरणों में सोना चांदी और तांबे के नग बनाकर सवा किलो दूध दही चावल शक्कर चढ़ाने से नागदोष की या कालसर्प दोष की पूजा की जा सकती है । कालसर्प दोष को शांत करने का यह अति उत्तम दिन है।

जिन लोगों के लिए शनि देव कहर रूपी अरिष्ट के रूप में खड़े हैं उनके लिए 11 अगस्त का दिन अति उत्तम है। इस दिन अमावस्या है और इस शनिश्चरी अमावस्या को शनि देव का पूजन दान यथाशक्ति यथासंभव भंडारा लगाना अति उत्तम रहेगा। सावन एक महातम है जो भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है इस मार्च का धार्मिक रूप में बहुत ही अच्छा महत्व है कृपया इस विषय में वर्णित है दिए गए सुझावों को करें और अनंत कोटी फल की प्राप्ति करें जय गुरु गोरखनाथ।

Inauguration of Sawan from July 16 in Punjab,
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय