ब्रेकिंग न्यूज़

नगर निगम की तरफ से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए करवाया जायेगा कला टैक मेला

MC TO HOLD KALA TECH FEST TO SENSITIZE YOUR ABOUT CLEANLINESS share via Whatsapp

MC TO HOLD KALA TECH FEST TO SENSITIZE YOUR ABOUT CLEANLINESS

 
इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
नौजवानों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करके जालंधर को देश का प्रमुख जिला बनाने के उदेश्य से नगर निगम जालंधर ने हंस राज महा विद्यालया के सहयोग से कला आडियों-वीडियो पर अधारित कला टैक प्रतियोगिता करवाया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम कमिशनर दीपरवा लाकड़ा ने कहा कि अपनी किस्म की यह पहली प्रतियोगिता नौजवानों को स्वच्छता मुहिम से जोडने और उनकी ऊर्जा को नई दिशा प्रदान करने के लिए करवाया जा रहा है। कमिशनर नगर निगम ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्वच्छता मुहिम का एक हिस्सा है जिससे लोगों के बीच शहर को साफ-सुथरा बनाने के संदेश का प्रचार करना है। उन्होने कहा कि इस मुहिम का मुख्य उदेश्य लोगों को अपने शहर और आस-पास की साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है जोकि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होने कि यह जागरूकता मुहिम लोगों के बीच शहर और राज्य को साफ-सुथरा और हरा -भरा बनाने के लिए बहुत अहम सिद्ध होगी। उन्होने शहर को साफ़ सुथरा और हरा भरा बनाने के लिए लोगों को सक्रिय भूमिका निभाने का न्योता दिया। इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम के ज्वाईंट कमिशनर आशिका जैन ने बताया कि आडियों और वीडियो प्रतियोगिता का मुख्य विषय स्वच्छ भारत, तंदुरुस्त पंजाब, हरा-भरा और साफ़-सुथरा शहर और प्लास्टिक का प्रयोग पर पाबंदी है। उन्होने कहा कि इस में छोटी फिल्म या ऐनीमेटिड मूवी की समय 5 से 10 मिनट होनी चाहिए। उन्होने कहा कि फि़ल्म राजनैतिक पक्ष से बिल्कुल सही होनी चाहिए और इस में किसी भी व्यक्ति या समुदाय को निशाना ना बनाया गया हो। उन्होने यह भी कहा कि वीडियो में देश की एकता और अखंडता को नु1सान पहुँचाने के लिए किसी प्रकार की दोष बाजी और एतराज योग्य कन्नटैंट नहीं होने चाहिए। इस तरह उन्होने कहा कि आडियों कन्नटैंट में किसी तरह के एतराज योग्य शब्द नहीं होने चाहिए और यह 5 मिनट से ज़्यादा का नहीं होना चाहिए। श्रीमती जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अपने आप को 10 दिसंबर तक रजिस्टर कर सकते हैं और 20 दिसंबर तक आडियों और वीडियो कन्नटैंट जमां करवा सकते हैं और 25 दिसंबर को परिणाम की घोषणा की जायेगी। उन्होने कहा कि आडियों प्रतियोगिता की विजेता टीम को जालंधर की आवाज़ का सरताज ट्रौफी और वीडियो मुकाबलो की टीम को जालंधर का साईन सम्राट के एक साल के अवार्ड के साथ सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि आडियों श्रेणी में पहले विजेता को 31000 रुपये, दूसरे विजेता को 21000 रुपये और तीसरे विजेता को 15000 रुपए और हौसला बढ़ाने के लिए 10000 रुपये और विशेष ध्यान के लिए 5000 रुपए के इनाम से सम्मानित किया जायेगा। इस तरह वीडियो श्रेणी के लिए पहले विजेता को 50000, दूसरे विजेता को 30000 रुपए और तीसरे विजेता को 20000 रुपए और हौसला बढ़ाने के लिए 10000 और विशेष ध्यान के लिए 5000 रुपए के इनाम से सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस से सबंन्धित और ज्यादा जानकारी के लिए मोबाईल नंबर  070093-52143, 9988822369 and 9872197236 कर सकता है।

MC TO HOLD KALA TECH FEST TO SENSITIZE YOUR ABOUT CLEANLINESS
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय