ब्रेकिंग न्यूज़

दुनियाभर में चैरिटेबल संस्थाओं का योगदान कीमती-साधु सिंह धर्मसोत

PRECIOUS CONTRIBUTION BY CHARITABLE INSTITUTIONS THROUGHOUT WORLD: SADHU SINGH DHARAMSOT share via Whatsapp

PRECIOUS CONTRIBUTION BY CHARITABLE INSTITUTIONS THROUGHOUT WORLD: SADHU SINGH DHARAMSOT

·        SIGNIFICANT STEP OF MATA AMRITANANDMAYI DEVI BY SETTING A TARGET OF CONSTRUCTING 1 LAKH HOMES FOR HOMELESS PEOPLE

·        DHARAMSOT ATTENDS MATA AMRITANANDMAYI DEVI FUNCTION ON BEHALF OF CHIEF MINISTER CAPTAIN AMARINDER SINGH

माता अमर्तानन्दामई देवी द्वारा देशभर में बेघरे लोगों के लिए 1 लाख घर बनाने का लक्ष्य महत्वपूर्ण कदम

धर्मसोत, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से माता अमर्तानन्दामई देवी से संबंधित समारोह में हुए शामिल

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के कल्याण मंत्री स. साधु  सिंह धर्मसोत ने कहा है कि विभिन्न देशों की चैरिटेबल संस्थाओं ने समाज सुधार और लोक कलयाण के क्षेत्र में दुनियाभर में बहुमूल्य योगदान दिया है। उनहोंने यह विचार आज यहां माता अमर्तानन्दामयी देवी से संबंधित एक धार्मिक समारोह को संबोधन करते हुये प्रकट किये। स. धर्मसोत ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से माता अमर्तानन्दामयी देवी से संबंधित समारोह में शिरकत की।धर्मसोत ने कहा कि मानवता के प्रति नि:स्वार्थ भाव व दयालुता के लिए माता अमर्तानन्दामईदेवी को विश्व भर में ‘अम्मा’के तौर पर जाना जाता है। उन कहा कि माता (अम्मा) का संपूर्ण  जीवन गरीबों और शारीरिक तथा भावनात्मक तौर पर दुखी लोगों क ी पीड़ा को घटाने के लिए समर्पित रहा है और अब तक माता अमर्तानन्दामयी देवी ने 3.7 करोड़ से अधिक लोगों को अपनाकर बेहतर जीवन जीने की हिम्मत दी है। धर्मसोत ने कहा कि माता ने अपने आत्मिक ज्ञान, प्यार और विश्व स्तरीय चैरिटेबल संसथांओं की मदद से अनेकों लोगों को अपने जीवन में सकारात्मक तबदीली लाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि विश्वभर में फैली इन चैरिटेबल संस्थाओं को साझे तौर पर ऐंब्रेसिंग द वल्र्ड (विश्व को गले लगाने वाले) के तौर पर जाना जाता है। धर्मसोत ने कहा कि माता ने विश्व व्यापक चैरिटेबल मिशन के अंतर्गत भारत भर में बेघर लोगों के लिए 1 लाख घर और 3 अनाथ आश्रम बनाने का लक्ष्य निश्चित किया है, जोकि मानवता के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा समय-समय पर पेश आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के अवसर पर राहत, पुनर्वास, मुफ़्त डाक्टरी इलाज, विधवाएं और विकलांगों के लिए पैंशन आदि सेवाओं के द्वारा मदद करना भी इस चैरिटेबल मिशन का हिस्सा है।धर्मसोत ने कहा कि हालांकि माता को भारत के सब से प्रमुख रूहानी नेताओं में से एक माना जाता है, परंतु माता का कहना है कि उसका धर्म प्यार है। उन्होंने कभी भी किसी को अपने धर्म को बदलने के लिए नहीं कहा। उन्होंने हमेशा सबको अपने धर्म के ज़रूरी सिद्धांतों पर विचार करने और उनके अनुसार जीवन जीने  की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि माता अमर्तानन्दामयी देवी द्वारा अपना समूचा जीवन मानवता को जागरूक करने के प्रति समर्पित करना बहुमूल्य कार्य है। धर्मसोत ने आगे कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार सूबे के हर वर्ग के लोगों के कल्याण हित कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सूबा सरकार किसानों का ऋण माफ करने के साथ-साथ गरीबों, पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जाति के लोगों के सर्वपक्षीय विकास की अनेकों योजनाए अमल में ला रही है जिससे वह बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें।

PRECIOUS CONTRIBUTION BY CHARITABLE INSTITUTIONS THROUGHOUT WORLD: SADHU SINGH DHARAMSOT
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय