ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधीश द्वारा लिंग अनुपात अन्तर को दूर करने के लिए प्रभावशाली अभियान चलाने की घोषणा

DC ANNOUNCES TO LAUNCH A CRUSADE FURTHER BRIDGING THE GAP IN SRB share via Whatsapp

DC ANNOUNCES TO LAUNCH A CRUSADE FURTHER BRIDGING THE GAP IN SRB

SAYS GIVEN A CHANCE GIRLS COULD EXCEL IN ANY FIELD

 LAUNCHES ‘GOLDEN MOMENTS CARD’ SCHEME FOR THE NEW BORN GIRL CHILD

अवसर मिलने पर लडकियां भी प्रत्येक क्षेत्र में शिखर को छूने में सक्षम

नवजात बच्चियों के लिए सुरहरी स्मृति कार्ड का शुभारंभ

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने आज जिले में जन्म लिंग अनुपात  के बीच अन्तर समाप्त करने के लिए जोरदार अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। आज यहां एक कॉलेज में नवजात बच्चियों के लिए सुनिहरी याद कार्ड को लांच करते समय जिलाधीश  ने कहा कि साल 2016-17 में लिंग अनुपात 897/1000 था जो कि जिला प्रशासन के ठोस प्रत्यनों से नवंबर महीने में बढ कर 915/1000 हो गया। उन्होने कहा कि यह नतीजे अच्छे हैं लेकिन इस अन्तर को मिटाने के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है। शर्मा ने कहा कि इस उदेश्य को प्राप्त करने के लिए अनेकों यत्न किये जायेंगे। जिलाधीश ने कहा कि  लिंग अनुपात  के बीच अन्तर को कम करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सचेत रहेगा । उन्होने कहा कि यह आज के समय की जरूरत बन चुकी है क्योकि शिक्षा,नौकरशाही, खेलों और अन्य क्षेत्रों में लडकियों ने अपनी प्रतिस्पर्धा का लोहा मनवाया है।शर्मा ने कहा कि लडकियों ने इस बात को सिद्ध कर दिया है की यदि उनको अवसर मिले तो वह अपने जीवन में  हर मुश्किल को पार करके दुनिया भर में देश का नाम रोशन करेंगी । जिलाधीश ने कहा कि भ्रुण हत्या  की बुराई को जड से समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन अपने कर्तत्व के प्रति पूरी तरह संजीदा है एंव  प्रगति, विकास के लिए लडकियों को बराबर अवसर दिये जायेंगे। उन्होने इस नेक काम के लिए लोगों के सहयोग की मांग करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को लोगों के सहयोग के बिना पूरा करना प्राप्त करना संभव नही है।  शर्मा लोगों को लडकियों की शिक्षा, विकास एवं सशक्तितकरण  के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे यत्नों को सहयोग देनें की अपील की । शाहकोट की एस.डी.एम नवनीत कौर बल्ल द्वारा सुनहरी स्मृति कार्ड स्कीम शुरू करने के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए जिलाधीश ने कहा कि इन कार्डों के द्वारा माता पिता अपनी बेटीयां के जीवन की सुनहरी एवं मीठी यादों को  संभाल सकेंगे एवं स्वास्थ्य जीवन विश्वसनीय बना सकेंगे। एस.डी.एम ने अपने संबोधन  दौरान बताय कि इस कार्ड को लागू करने का मुख्या उदेश्य सब-डिवीजन में पैदा हुई प्रत्येक बेटी का रिकार्ड सुनिश्च्ति करने के साथ-साथ प्रत्येक बेटी के पालन पोषण को सही ढंग विश्वसनीय बनाना है । उन्होने कहा कि यह कार्ड  बेबी बुक के उदहरण पर अधारित होगा जिसमें बच्ची का पहला चित्र होगा इस तरह एस.डी.एम ने कहा कि इस कार्ड फैमिली ट्री के रूप में बच्ची के परिवार के विवरण भी दर्ज होंगे । इस के अतिरिक्त बच्ची के व्यापाक विकास को विश्वसनीय बनाने के लिए  बच्ची के पालन पोषण से संबधित हर विवरण दर्ज होगा। इस से पुर्व कालेज की  प्रिंसीपल डॉ अजय सरीन  ने कॉलेजे में आये गणमन्य लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर  जिलाधीश नवजात बच्च्यिों के माता पिता को ये कार्ड सौंपे। इस अवसर पर उन्होने पढाई एवं खेल के क्षेत्र में शानदार प्रर्दशन करने वाली छात्राओं को  बधाई दी । इस अवसर पर  जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर,जिला गाईडैंस काऊंसलर सुरजीत लाल, डी.डी.पी.ओ  गुरप्रीत , डायरैक्टर आर.यू.डी.एस.ई.टी जगदीश कुमार,मैरीटोरियस स्कूल के प्रिंसीपल रमन भी उपस्थित थे।

DC ANNOUNCES TO LAUNCH A CRUSADE FURTHER BRIDGING THE GAP IN SRB
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय