ब्रेकिंग न्यूज़

जालंधर के नासा न्यूरोकेयर के डॉ नवीन चितकारा को उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने लगाया पाँच लाख रुपये हर्जाना

The Consumer Disputes Redressal Forum imposed a fine of five lakh rupees on Dr Naveen Chitkara of NASA Neuro Care Jalandhar share via Whatsapp

The Consumer Disputes Redressal Forum imposed a fine of five lakh rupees on Dr Naveen Chitkara of NASA Neuro Care Jalandhar

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः जालंधर के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने जालंधर के नासा न्यूरोकेयर के नवीन चितकारा नामक एक न्यूरो सर्जन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। फगवाड़ा निवासी आईपी सिंह ने डॉ चितकारा पर आरोप लगाया था कि उनकी मां की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन डाक्टर ने ठीक नहीं किया है।

जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम के अध्यक्ष कुलजीत सिंह और सदस्य ज्योत्सना ने 20 अप्रैल को दिए गए अपने आदेश में न्यूरो सर्जन डॉ नवीन चितकारा को शिकायतकर्ता द्वारा किए गए खर्च और उनके द्वारा किए गए मानसिक उत्पीड़न के मुआवजे सहित पांच लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है। 

शिकायतकर्ता फगवाड़ा निवासी आईपी सिंह ने 8 जून, 2015 को फोरम को दी शिकायत में आरोप लगाया था की उन्होने अपनी माँ अवतार कौर को उनके ऊपरी और निचले अंगों के काम करने में समस्या थी और 4 जून, 2013 को एमआरआई कारवाई। जिसके बाद उन्होंने डॉ नवीन चितकारा से सलाह ली और जांच के बाद उन्होने कहा कि उनकी माँ की रीढ़ में कुछ संपीड़न था और यह अंगों में कमजोरी पैदा कर रहा है । डॉ नवीन चितकारा ने कहा की उनकी सर्जरी करनी पड़ेगी अगर आप ने सर्जरी न कारवाई तो उनकी माँ की स्थिति और बिगड़ सकती है । 

जिस के बाद आईपी सिंह ने 10 जून, 2013 को अपनी मां की रीढ़ की सर्जरी डॉ चितकारा के अस्पताल NASA न्यूरोकेयर, जालंधर से करवाई और डाक्टर ने कहा कि सर्जरी बहुत अच्छी तरह से हुई है और जल्दी रिकवरी होगी। लेकिन आई पी सिंह ने आरोप लगाया की 13 जुलाई 2013 को एमआरआई कारवाई तो पता चला की सर्जरी में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई, 2013 को उनकी

मां का 3 डी सीटी स्कैन कराया ताकि और ज्यादा स्पष्ट हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होने चार अन्य प्रमुख सर्जनों से परामर्श किया, जिसमें दिल्ली के तीन सर्जन शामिल थे ने कहा कि फिर से सर्जरी की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कि सर्जरी के बाद उनकी माँ को डीएमसी अस्पताल लुधियाना में एक सप्ताह के लिए इमरजेंसी / आईसीयू में भर्ती करवाया | उन्होंने कहा कि उनकी मां को मानसिक और शारीरिक आघात देने के लिए डॉ चितकारा जिम्मेदार था ।

हालाँकि, डॉ चितकारा ने अपना बचाव करते हुये अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था | फिर भी फोरम ने मरीज की एक्स-रे रिपोर्ट, गवाहों के हलफनामे और दूसरे स्पाइन / न्यूरो सर्जनो की राय को आधार बनाते हुये कहा कि डॉ चितकारा चिकित्सा मानक प्रोटोकॉल के अनुसार रोगी की सर्जरी करने में विफल रहा और मरीज की रीड की हड्डी में दबाव वैसे ही बना रहा डाक्टर उसको खत्म करने में भी असफल रहा |

The Consumer Disputes Redressal Forum imposed a fine of five lakh rupees on Dr Naveen Chitkara of NASA Neuro Care Jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय