ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी तीन आतंकी ढेर

Kashmir Army All out Operation share via Whatsapp



नेशनल डेस्कः
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन आलआउट जारी है। शुक्रवार तड़के अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं एनकाउंटर के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों को देर रात आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया। आपको बता दें कि 17 जून को सीजफायर खत्म होने का एलान किया गया था। जिसके बाद से ही राज्य में सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया, 'मुठभेड़ सुबह शुरू हुआ था। हमें 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। तीन शवों (आतंकियों के) को निकाला जा चुका है। एक पुलिसकर्मी के शहीद होने की भी खबर है और दो नागरिक घायल हुए हैं। उधर, अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ की वजह से श्रीनगर और अनंतनाग में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई है। वहीं सेना को पुलवामा के काचीपोरा इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस गोलीबारी में एक महिला घायल हो गई है। जिसकी पहचान रफीका के तौर पर हुई है। वह गोली लगने से जख्मी हुई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। ऑपरेशन की वजह से इलाके में होने वाले तनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। दो दिन पहले ही पुलवामा जिले में भारतीय सेना और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बीच एक मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इन आतंकियों के पास से एके-47 राइफल सहित कई दूसरे सामान भी बरामद किए गए थे। ऑपरेशन के दौरान सेना ने उस घर को भी बम से उड़ा दिया था जहां आतंकियों ने पनाह ली थी। वहीं श्रीनगर में पुलिसकर्मी एचसी हबीबुल्लाह की मौत हो गई है। वह पिछले हफ्ते करण नगर में पुलिस पार्टी पर हुए हमले में घायल हो गए थे। घाटी में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद से अलगाववादी नेताओं पर सख्ती शुरू कर दी गई है। गुरुवार को यासीन मलिक को पुलिस ने जहां हिरासत में लिया था वहीं हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज को नजरबंद कर दिया गया है।

Kashmir Army All out Operation
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय