ब्रेकिंग न्यूज़

जनता की सेवा के लिए थामा राजनीति का दामन: सीएल वर्मा

34-Mohanlalganj Lok Sabha constituency, CL Verma, a candidate from the BSP-SP share via Whatsapp

34-Mohanlalganj Lok Sabha constituency, CL Verma, a candidate from the BSP-SP


 बसपा-सपा गठबंधन प्रत्याशी ने रोड शो कर मांगा जनता का समर्थन

अशफांक खा,लखनऊः  
34-मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी सीएल वर्मा ने रोड शो कर विरोधियों को अपनी ताकत दिखाने के साथ ही स्थानीय लोगों से समर्थन की अपील की है  । अपने कैम्प कार्यालय से प्रारम्भ हुए रोड शो के दौरान जगह-जगह उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर गठबंधन प्रत्याशी सीएल वर्मा ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया है। क्षेत्र की जनता का उन्हें बहुत सहयोग प्राप्त हुआ है। रोड शो में बसपा-सपा के पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं बड़ी संख्या में प्रधान व स्थानीय लोग मौजूद थे। शनिवार को  बसपा-सपा गठबंधन प्रत्याशी सीएल वर्मा के कानपुर रोड स्थित कैम्प कार्यालय से रोड शो प्रारम्भ किया । कैम्प कार्यालय के आशियाना चैराहा, बंगला बाजार तिराहा, सालेहनगर, औरंगाबाद, बिजनौर होते हुए गंगागंज के लिए रवाना हुआ। रोड शो का इन जगहों पर बसपा-सपा कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने गठबंधन प्रत्याशी को फूल-मालाएं पहनाकर समर्थन देने का आश्वासन दिया। रोड शो से पहले कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान बसपा-सपा गठबंधन प्रत्याशी सीएल वर्मा ने कहा कि उनका यह संघर्ष आम-जनमानस के लिए है, जनता की सेवा करना ही उनके लिए राजनीति में प्रवेश करने का उद्देश्य है। श्री वर्मा ने बताया कि प्रदेश में बसपा-सपा के गठबंधन प्रत्याशियों को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। सैकड़ों चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ हुए रोड शो में मलिहाबाद के सपा के पूर्व विधायक इन्दल रावत, सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी शब्बीर अहमद, बहुजन समाज के जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण गौतम के अलावा संसदीय लोकसभा क्षेत्र के काफ़ी संख्या में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

34-Mohanlalganj Lok Sabha constituency, CL Verma, a candidate from the BSP-SP
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय