ब्रेकिंग न्यूज़

खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री के निर्देशों पर राज्य में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी

Legal Metrology Wing conducts raids statewide share via Whatsapp

Legal Metrology Wing conducts raids statewide


30 cases booked; Rs. 2,47000 imposed as compounding fee

लीगल मैट्रोलोजी विंग द्वारा 30 मामले दर्ज, 2,47,000 की लगाई कम्पाउंडिंग फीस

बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों पर दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से अधिक वसूले जाते दामों संबंधी शिकायतों पर की गई कार्रवाई

लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी छापेमारी जारी रहेगी: भारत भूषण आशू

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री  भारत भूषण आशु के दिशा-निर्देशों पर विभाग के लीगल मैट्रोलोजी विंग द्वारा बड़े स्तर पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। लीगल मैट्रोलोजी विंग द्वारा आज और कल दो दिन रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सडक़ किनारे खुले ढाबों पर अचानक छापे मारकर चैकिंग की गई। इन छापेमारियों के दौरान विंग द्वारा 30 मामले दर्ज किये गए और चालानों से 2,47,000 रुपए की कम्पाउंडिंग फीस एकत्रित होगी।इन छापेमारियों के दौरान लीगल मैट्रोलोजी के इंस्पेक्टरों और स्टाफ की टीमों द्वारा कई स्थानों पर एम.आर.पी से छेड़-छाड़, मूल्य की अपेक्षा अधिक पैसे लेने, कम तोलने आदि जैसी कई किस्म की अनियमितताएं पाई गईं। चैकिंग के दौरान अब तक कुल 149 निरीक्षण किये जा चुके हैं और लीगल मैट्रोलोजी एक्ट एंड रूल्स की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 30 मामले भी दर्ज किये गए। इन मामलों में 22 मामले निश्चित मूल्य से अधिक पैसे मांगने, 2 मामले खाद्य-पदार्थों के पैकटों पर उत्पाद की वास्तविक मात्रा, एम.आर.पी., मैनुफ़ेक्चरिंग की तारीख़, एक्सपायरी (उत्पाद की मियाद तारीख़) आदि जैसी ज़रूरी जानकारियों की अनुपस्थिति के मामले सामने आए हैं। इसके इलावा बिना जांच-पड़ताल के इस्तेमाल किए जाने वाले तौल अर्थात बिना मोहर लगे बाट आदि के भी 6 मामले सामने आए। लीगल मैट्रोलोजी द्वारा छापेमारियों के दौरान किये चालानों से 2,47,000 रुपए की कम्पाउंडिंग फीस एकत्रित होगी। खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री आशु ने कहा कि ये छापेमारियां लोगों द्वारा बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पानी की बोतलों, खाद्य-पदार्थों के मूल्य की अपेक्षा अधिक मांगने आदि संबंधी मिली शिकायतों के आधार पर की गई। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे औचकनिरीक्षण और छापेमारियां भविष्य में भी निरंतर रूप में जारी रहेंगी जिससे आम जनता को ऐसी धोखाधड़ी और धाँधलियों से बचाया जा सके।’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सामने आएं और दुकानदारों द्वारा की जा रही किसी भी किस्म की अनियमितता जैसे की एमआरपी से अधिक पैसे मांगना, कम तोलना या मापना और घटिया किस्म की पैकिंग आदि संबंधी शिकायत दर्ज करवाएं।

Legal Metrology Wing conducts raids statewide
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय