ब्रेकिंग न्यूज़

कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन का विवादित बयान, कहा- 'भाजपाई दुकानदारों से सामान लेना बंद करें

controversial statement of SP MLA Nahid Hassan from Kairana said, not buy goods from the BJP shopkeeper share via Whatsapp

 controversial statement of SP MLA Nahid Hassan from Kairana said, not  buy goods from the BJP shopkeeper



नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः
समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। विधायक नाहिद हसन का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों से भाजपाई दुकानदारों से सामान न खरीदने की बात कह रहे हैं। विधायक नाहिद हसन अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं वहीं इस बार फिर से वायरल वीडियो के बाद चर्चाओं में हैं। रविवार को किए गए इस लाइव वीडियो में विधायक नाहिद हसन ने कहा कि हम सामान खरीदते हैं तो भाजपा समर्थकों की दुकानें चलती हैं, उनका घर चलता है। इसलिए सभी भाइयों से मेरी अपील है कि भाजपा समर्थित दुकानदारों से सामान लेना बंद करें। नाहिद हसन एक प्रतिनिधि हैं और उनके इस तरह के बयान के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आना भी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया इस बयान की काफी निंदा की जा रही है। कई लोग नाहिद हसन की सोच पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में विधायक नाहिद हसन का कहना है कि उन्होंने कस्बे से उजाड़े जा रहे रेहड़ी-ठेली लगाने वाले गरीब लोगों की आवाज उठाई है। एक साजिश के तहत उनका रोजगार छीना जा रहा है। यह अन्याय वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं सपा विधायक नाहिद हसन की वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हलचल मची हुई है। दरअसल, प्रशासन ने एक माह पूर्व नगर पालिका की सराय वाली भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए वहां पर ठेली वालों के लिए सीसी टाइल्स लगाने का काम किया था। एक माह पूर्व जब ठेली वाले विधायक के आवास पर इस संबंध में शिकायत लेकर पहुंचे थे। हालांकि तब विधायक उन्हें नहीं मिल सके थे। अब अचानक सपा विधायक नाहिद हसन ने वीडियो वायरल करते हुए भाजपा के व्यापारियों से सामान की खरीदारी नहीं करने का विवादित बयान दे डाला। इस मामले में एसपी अजय कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव को वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जांच सौंपी है और 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट देने को कहा है। एसपी का कहना है की जांच में यह जानकारी की जाएगी कि वीडियो कब की है,कहां की है और किन परिस्थितियों में यह बयान दिया है। बयान देने के पीछे उनकी क्या मंशा है। अगर जांच में सांप्रदायिक सौहार्द को क्षति पहुंचाने जैसी कोई बात सामने आती है तो इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

controversial statement of SP MLA Nahid Hassan from Kairana said, not buy goods from the BJP shopkeeper
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय