ब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस का सहयोगी दलों के साथ भारत बंद,आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, मुंबई में 88 पार

Congress closes india with allies, due to and rising prices of petrol and diesel share via Whatsapp

Congress closes india with allies, due to and rising  prices of petrol and diesel


बिजनेस डेस्कः
बढ़ती महंगाई व तेल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस समेत 21 दलों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इस बीच सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं आई है बल्कि इसकी कीमतों में इजाफा ही हुआ है। पेट्रोल 23 पैसे महंगा हो गया है और डीजल के दाम 22 पैसे बढ़ गए हैं। बढ़ी हुई कीमत के साथ दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 88 रुपये 12 पैसे की दर से बिक रहा है। डीजल के दाम भी आग लगा रहे हैं। आज डीजल की कीमत में 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 72 रुपये 83 पैसे हो गया है। जबकि मुंबई में एक लीटर डीजल के दाम 77 रुपये 32 पैसे है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी महंगाई की आग से भड़की कांग्रेस ने आज भारत बंद बुलाया है। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से बंद के दौरान किसी भी हिंसा से दूर रहने की अपील की है। भारत बंद का मुख्य आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस का दावा है कि बंद का समर्थन 21 राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं। तेल की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम अब तक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए हैं। विपक्ष लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहा है। जनता पर हर दिन इसका बोझ बढ़ता जा रहा है, बावजूद इसके कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।

Congress closes india with allies, due to and rising prices of petrol and diesel
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय