ब्रेकिंग न्यूज़

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने कुमार स्वामी,एक जुट हुआ पूरा विपक्ष

Karnataka Chief Minister Kumar Swamy, share via Whatsapp

Karnataka Chief Minister Kumar Swamy,


नेशनल न्यूज डेस्कः
जनता दल (सेक्युलर) के नेता कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ही ली।  वहीं कांग्रेस के जी परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान विपक्ष के कई दिग्गज नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र  प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शामिल थे। एक ही मंच पर विपक्ष के कई दिग्गजों के जमावड़े को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्ष की ताकत के रूप में देखा जा रहा है।शपथ लेने के बाद कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस जेडीएस गठबंधन सरकार राज्य में बेहतर काम करेगी। उन्होंने कहा कि हम जनता के काम करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हमने राज्य के सुधार के लिए एक साथ काम करने का फैसला लिया है। बता दें कि कुमारस्वामी ने शपथ ग्रहण से पहले विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया था। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार एक मंच पर दिखे। समारोह में कई क्षेत्रीय दल के नेताओं की मौजूदगी से विपक्षी एकता का प्रदर्शन हुआ। बता दें कि मंगलवार को मंत्रिमंडल गठन को लेकर कांग्रेस और जेडीएस नेताओं की बीच हुई  बैठक में तय किया गया है कि जी परमेश्वर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मालूम हो कि जेडीएस कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में गठबंधन सरकार बना रही है। 222  सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 104, तो वहीं कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 38 सीटों पर जीत हासिल की है। मालूम हो कि जदएस ने कर्नाटक में विधानसभा चुनावों से पहले ही बसपा के साथ, जबकि कांग्रेस से चुनाव बाद गठबंधन किया था। दोनों दलों के बीच पोर्टफोलियो बंटवारे पर भी चर्चा हो चुकी है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मंत्रिमंडल में कुल 34 मंत्री शामिल होंगे।

Karnataka Chief Minister Kumar Swamy,
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय