ब्रेकिंग न्यूज़

उदयोग मंत्री द्धारा पंजाब मे व्यापार को सरल बनाने के लिए बिजनेस फस्ट र्पोटल जारी

Industry minister launches "Business First Portal " to ease out the trade in Punjab share via Whatsapp

Industry minister launches "Business First Portal " to ease out the trade in Punjab

Announces complete refund of VAT by the end of this year

Describes industry as backbone of the state’s economy

 Industrialists hails new industrial policy


वैट रिफंड के लिए हर दो मास बाद 300 करोड रपये जारी करने को मन्जूरी

छोटे उदयोगो को मंजुरियों के लिए डिप्टी कमश्रिर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय कमेटियों का गठन

राज्य मे  22 कलस्टरो को अति आधिुनक सुविधाओ से किया जायेगा विकसित

46.50 करोड रपये के समझौते किये सहीबद्ध

उदयोगपतियों द्धारा नई आधिुनक नीति की  भरपूर सराहना

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
राज्य मे उदयोगिक विकास को भारी उत्साह देने के लिए पंजाब सरकार द्धारा  आज जालन्धर मे बिजनेस फस्ट र्पोटल को जारी किया गया। यह आन लाईन र्पोटल उदयोगपतियों को  उदयोगो के लिए पूंजी निवेश सहित अन्य प्रकार की मंजुरियां लेने के लिए एक मंच पर सुविधा प्रदान करेगा। आज यहां उदयोगपतियों को संबोधन करते उदयोग एवं व्यापार मंत्री  श्याम सुन्दर अरोडा ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिह के योग्य नेतृत्व मे पंजाब सरकार द्धारा नई उदयोग नीति के अधीन राज्य के उदयोगपतियों  को अनुकूल वातावरण प्रदान करने का निर्णय किया गया है। इस अवसर पर उदयोग मंत्री ने यह भी घोषणा की कि  पंजाब सरकार द्धारा वेट रिफंड के मामलो को शीध्र निपटने के उदेश्य से  हर दो मास बाद 300 करोड रपये जारी करने का निर्णय किया है इसके अतिरिकत राज्य मे वेट रिफंड के सारे मामलो को दिसंबर 2018 तक  निपटाये जाने के निर्देश भी जारी किये गये है। उन्होने कहा कि इस संबधी वित विभाग द्धारा भी मन्जूरी दी जा चुकी है। अरोडा ने इस अवसर पर  जानकारी देते हुये बताया कि  नई उदयोग नीति  को अन्तिम रऊप दिया जा रहा है एवं आगामी 15 दिनो तक इस नई उदयोग नीति को लागू  कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि इस नई उदयोगिक नीतिं मे राज्य भर से विभिन्न उदयोगिक संगठनो के प्रतिनिधियों,विभिन्न क्षेत्रो के उदयोगपतियो एवं छोटे उदयोग मालिको के सुझावो के ध्यान मे रखते हुये उदयोगि नीति को तैयार किया गया है। छोटे उदयोगो की सुविधा के लिए उठाये गये कदमो बार जानकारी देते हुयं श्री अरोडा ने  कहा कि पंजाब सरकार  द्धारा डिप्टी कमश्रिर की अध्यक्षता मे गठित की गई जिला स्तरीय कमेटियों द्धारा 10 करोड रपये वाले उदयाोगो को मन्जूरी देने के लिए क्रान्तिकारी कदम उठाये गये है एवं इससे ना केवल उदयोगपतियो के समय की बचत होगी बल्कि  छोटी छोटी मंजुरियों के लिए चंडीगढ जाना नही पडेगा। नये र्पोटल को उदयोगपतियो के लिए वरदान बताते हुये  उदयोग मंत्री  ने कहा कि इस र्पोटल द्धारा अन्य विभागो से संबधित मन्जूरीयां भी दी जायेगी। उन्होने  कहा कि इस र्पोटल मे  प्रार्थनाकर्ता को स्वै9जांच की सुविधा प्रदान भी दी जायेगी जिससे  व्यापारी प्रथम बार अपने द्धारा दिये गये प्रार्थनापत्र एवं इसके साथ लगाये गये अन्य दस्तावेजो की जांच करने के योगय हों सकेगा। इससे पूर्व  जालन्धर से लोक सभा सदस्य चौधरी संतोख सिह ने पंजाब सरकार द्धारा उदयोगपतियोंैै के लिए उठाये गये कदमो के लिए मुख्य मंत्री केप्टन अमरिन्द्र सिह का धन्यवाद किया एवं उदयोगपतियो को आश्वासन दिलाया कि उनकी मुश्किलो को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा। इस अवसर पर निदेशक उदयोग विभाग पंजाब श्री डी पी एस खरबंदा ने कहा कि राज्य सरकार द्धारा २२ऐसे उदयोगिक कलस्टरो की पहचान की गई है जिनको विकसित किया जायेगा। उन्होने कहा कि जालन्धर मे आटो पार्टस कलस्टर,प्रिटिंग एवं पैकजिंग कलस्टर एवं सर्जीकल कलस्टर इस सूचि मे शामिल है,जिन की प्रौजेकट रिर्पोट पहले हर मन्जूरी की जा चुकी है। इस अवसर पर उदयोगिक संगठनो के अध्यक्षो ने नई उदयोगिक नीति की भरपूर सराहना करते हुयेै उदयोग एवं कार्मस मंत्री का  खेलो,लैदर एवं हैड टूल्ज उदयोग एवं निर्यात इन्डस्टरी के तौर पर प्रसिद्ध स्थान जालन्धर मे आने का धन्यवाद किया। इसके अतिरिकत सर्जिकल वस्तुएं,भोजन उत्पादो,रबड उत्पादो,आटो पार्टस एवं व्वहीकल ढांचा उदयोग संगठनो के अध्यक्षो द्धारा भी अपने विचार व्यकत किये एवं पंजाब सरकार द्धारा  उन को  अन्य अधिक सुविधाये विशेष करके  रेगूलेटरी विभागो द्धारा सहयोग की मांग की गई। इस अवसर पर सेल्ज टेकसं विभाग द्धारा अनावश्यक एस्समेँट, 5 रपये प्रति यूनिट बिजली की उपलबधता ,सरकार द्धारा नियुकत किये गये आर्कीचेकटरो द्धारा स्थल की मन्जूरी,खेल विभाग के लिए अनुसंधान एवं विकास सेन्टर स्थापित करने के लिए भी विचार विर्मश किया गया उदयोगिक संगठनो की मांग पर उदयोग मंत्री ने धोगडी उदयोगिक पुआईट की कायाकल्प के लिए 2.95 करोड रपये की राशि जारी करने की घोषणा भी की। उन्होने यह भी कहा कि उदयोगपतियो द्धारा रखी गई मांगो के स्थाई हल के लिए शीध्र ही मु2य मंत्री केप्टन अमरिन्द्र सिह के नेतृत्व मे एक उच्च स्तरीय बैठक की जायेगी। इस अवसर पर 46.50 करोड रपये के निवेश के लिए 10 समझौतो जिस मे  एच बी गोल्बल 10 करोड,क्ररोन डिसपर्स प्राईवेट लि 10 करोड,प्रवीण बैकर्ज 6 करोड,विनसन एैगजाईम ६ करोड रपये,सिंह बद्रर्ज 5 करोड,डी एस इन्डस्टरी 5 करोड,ईन्डिया नट बोल्ट इन्डस्टरी 2.5 करोड रपये एवं यूनिक ओवरसीज के 2 करोड रपये के दस्तावेजो पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर  विधायक चौधरी सुरिन्द्र सिह,हरदेव सिह लाडी शेरोवालिया,अवतार सिह जूनियर,राजिन्द्रर बेरी,जिला काग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष  दलजीत सिह आहलुवलिया,प्रमुख सचिव उदयोग आर के वर्मा,डिप्टी कमश्रिर जालन्धर श्री  वरिन्द्र कुमार शर्मा के अतिरिकत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Industry minister launches "Business First Portal " to ease out the trade in Punjab
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय