ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तराखंड: कोरोना से बिगड़ते हालात को संभालने के लिए सेना को सौंपी जा सकती है कमान

Uttarakhand: Command can be handed over to Army to handle the worsening situation from Corona share via Whatsapp

Uttarakhand: Command can be handed over to Army to handle the worsening situation from Corona


न्यूज डेस्क,उत्तराखंडः उत्तराखंड में काबू से बाहर होते जा रहे कोरोना के हालात को लेकर अब सेना मोर्चा संभाल सकती है। सरकार इस पर विचार कर रही है। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इसके संकेत देते हुए कहा कि अगर हालात नहीं संभले तो व्यवस्थाओं की कमान सेना को दी जा सकती है। हरक सिंह रावत ने कहा कि स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत चल रही है।

सेना से गढ़वाल और कुमाऊं रेजीमेंट को फील्ड में उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि खुद उन्होंने गर्वनर बेबी रानी मौर्य और सीएम तीरथ सिंह रावत से इस संबंध में बातचीत की है। बतौर हरक सिंह  मुख्यमंत्री स्वयं शुक्रवार को गर्वनर से इस संबंध में मुलाकात करेंगे। हालांकि, सीएम तीरथ सिंह रावत जब सेना की मदद लेने के संबंध में पूछा गया तो वे सवाल के सीधे जवाब से बचते हुए नजर आए। सीएम ने कहा कि DRDO की मदद से वर्तमान में हल्द्ववानी और ऋषिकेश में पांच-पांच सौ बेड के हॉस्पिटल तैयार किए जा रहे हैं। इन हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जा रहे हैं।

CM रावत ने कहा कि वे आज स्वयं एम्स ऋषिकेश जाकर निर्माणाधीन हॉस्पिटल का जायजा लेंगे। कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अस्पताल फुल हो चुके हैं। लोग आईसीयू और ऑक्सीजन बेड के लिए कतार लगाए हुए हैं। उत्तराखंड में अभी तक कोविड पॉजीटिव का आंकडा दो लाख बीस हजार के पार पहुंच गया है।

गुरूवार को राज्य में अब तक के सवार्धिक 8517 केस रिकॉर्ड किए गए। 24 घंटे में 151 लोगों की डेथ हुई, जो अब तक सबसे हाईस्ट आंकड़ा है। राज्य में 62 हजार कोविड पॉजीटिव पेंशेट एक्टिव हैं। कैबिेनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि अगर हम यूपी से तुलना करें, तो यूपी की आबादी के सापेक्ष उत्तराखंड जैंसे छोटे राज्य में आठ गुना अधिक केस आ रहे हैं और ये बेहद चिंताजनक है।

Uttarakhand: Command can be handed over to Army to handle the worsening situation from Corona
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय