ब्रेकिंग न्यूज़

इनोसैंट हाट्र्स में स्टूडेंट्स काऊंसिल का चुनाव, बच्चों ने वर्चुअली शपथ ली

nvestiture ceremony organised in Innocent Hearts School Students took pledge virtually share via Whatsapp

nvestiture ceremony organised in Innocent Hearts School Students took pledge virtually


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर :  सत्र 2021-22 के लिए इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों में ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड एवं रॉयल वल्र्ड इंटरनेशनल स्कूल में चयनित स्टूडेंट काऊंसिल के विद्यार्थियों ने शपथ ली। कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों को यह शपथ वर्चुअली दिलाई गई। विद्यार्थियों का चयन उनके पिछले 4 वर्ष के अकादमिक रिकार्ड, आनलाइन कक्षाओं में नियमितता एवं गतिविधियों में भागीदारी को देखते हुए किया गया। 

 

चयनित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वह पूरी लगन व निष्ठा से अपने कत्र्तव्य का पालन करेंगे। ग्रीन मॉडल टाऊन में हेड ब्वाय भव्या बिंब्रा, हेड गर्ल वंशिका तलवार बनी जबकि वाइस बेड ब्वाय देवांश वर्मा तथा इश्मीत परहार को वाइस हेड गर्ल चुना गया है। इसके अतिरिक्त सचिव, लिटरेरी कैप्टन, चारों सदनों  के कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं प्रीफेक्टस भी चयनित हुए। 

 

लोहारां ब्रांच में लवप्रीत सिंह को हेड ब्वाय तथा जन्नत खोसला को हेड गर्ल चुनी गयी जबकि वाइस हेड ब्वाय यज्ञ शर्मा तथा वाइस हेड गर्ल यशिका शर्मा बनी। रॉयल वल्र्ड स्कूल में हेड ब्वाय सुखप्रीत सिंह तथा हेड गर्ल साक्षी वैद्य को चुना गया जबकि वाइस हेड ब्वाय नवतेज सिंह तथा वाइस हेड गर्ल सहज वीर कौर बनी। 

 

कैंट जंडियाला रोड ब्रांच में हेड ब्वाय प्रियांशु मित्तल तथा हेड गर्ल तृषा अरोड़ा को चुना गया वाइस ब्वाय गुरलव सिंह तथा वाइस हेड गर्ल हर्ष प्रीत कौर बनी। चयनित विद्यार्थियों को इनोसैंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने बधाई दी तथा अपने कत्र्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया। ग्रीन मॉडल टाऊन के प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, लोहारां प्रिंसीपल शालू सहगल, कैंट जंडियाला रोड प्रिंसीपल सोनाली मनोचा, नूरपुर रोड प्रिंसीपल मीनाक्षी शर्मा एवं कल्चरल हेड ऑफ इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप शर्मिला नाकरा ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।

nvestiture ceremony organised in Innocent Hearts School Students took pledge virtually
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय