ब्रेकिंग न्यूज़

अरब सागर में ONGC का लापता हेलीकॉप्टर क्रैश, अब तक चार शव बरामद

ONGC's missing helicopter crashed in Arabian Sea, four bodies recovered so far share via Whatsapp

ONGC's missing helicopter crashed in Arabian Sea, four bodies recovered so far

नेशनल डेस्कः
एक पवन हंस हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता हो गया। हेलीकॉप्टर में ओनएजीसी के पांच लोग सवार थे। भारतीय तटरक्षक दल ने चार शवों को बरामद कर लिया है। मंबई के जुहू से 5 ओएनजीसी कर्मचारियों समेत दो पायलटों को ले जा रहा पवन हंस हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। आज सुबह अरब सागर के पास इसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। बड़े स्तर पर तटरक्षक बल इसकी खोजबीन कर रहे थे। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। विमान का मलबा मिल गया है औरअब तक तीन चार बरामद कर लिए गए हैं। विमान ने जुहू एयरपोर्ट से शनिवार को उड़ान भरी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार- वीटी पीडब्ल्यूए हेलिकॉप्टर में 2 पायलट सहित 5 लोग सवार थे जो अपने निश्चित ऑयल रिग में नहीं उतरा। जिसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इस मामले में  तटरक्षक बलों को अलर्ट कर दिया गया था। जिसके बाद तटरक्षकों को समुद्र से मलबा मिला था। चॉपर सुबह के 10:30 बजे तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ऑयल रिग के सपंर्क में था। इस मामले में ओएनजीसी ने तटरक्षक बलों को अलर्ट कर दिया है। एक सूत्र ने बताया था कि प्रक्रिया के अनुसार पायलटों ने सुबह के 10.25 बजे अपने रेडियो संपर्क को जुहू एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बदलकर ऑयल रिग कर लिया था। जिसके बाद रिग ट्रैफिक कंट्रोल के साथ उनका संपर्क 9 किलोमीटर तक जारी रहा। यह अवधि केवल 2 मिनट की थी। जिसके बाद से उसके साथ संपर्क टूट गया। सूत्र ने आगे कहा था कि विभिन्न एजेंसियों को इस मामले में अलर्ट भेज दिया गया है। हेलिकॉप्टर अपने अपेक्षित समय पर नहीं उतरा। इस मामले में जल्द ही तटरक्षक बल सर्च ऑपरेशन शुरू करेंगे। हालांकि अभी ओएनजीसी और पवन हंस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

ONGC's missing helicopter crashed in Arabian Sea, four bodies recovered so far
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय