ब्रेकिंग न्यूज़

अफगानिस्तानः सात भारतीय इंजीनियर को सरकारी अफसर समझ किया अपहरण , तालिबान पर शक

6 Indian Engineers Kidnapped In Afghanistan,Taliban suspect share via Whatsapp

 6 Indian Engineers Kidnapped In Afghanistan,Taliban suspect

वर्ल्ड न्यूज डेस्कः
अफगानिस्तान के बागलान राज्य में एक ऊर्जा कंपनी में कार्यरत सात भारतीय इंजीनियरों समेत आठ लोगों को अज्ञात बंदूकधारियों ने रविवार को अगवा कर लिया है। किसी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस क्षेत्र में तालिबान का प्रभाव है। स्थानीय अधिकारियों ने इसी संगठन पर शक जाहिर किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि वे अफगानिस्तान अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। घटना की ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से अफगानिस्तान के टोलोन्यूज ने बताया है कि बागलान प्रांत की राजधानी पुल-ए-खोमेरे के बाग-ए-शामल गांव में बंदूकधारियों ने सात भारतीयों और एक अफगानिस्तान कर्मचारी को अगवा किया है।भारतीय मिनी बस से सरकारी भ्रमण कर रहे थे। तभी अफगानी ड्राइवर समेत उन्हें अगवा कर लिया गया। सभी भारतीय कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के कर्मचारी हैं। वारदात वाले इलाके में कंपनी का बिजली सब स्टेशन का कांट्रैक्ट है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान के अधिकारियों से आगे की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। केईसी उन बड़ी भारतीय कंपनियों में से एक है, जो अफगानिस्तान में बिजली आपूर्ति के लिए उत्तरदायी हैं। अफगानिस्तान में करीब 150 इंजीनियर और तकनीकी विशेषज्ञ विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। कंपनी केईसी ने अब तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि कंपनी के अधिकारी अफगानिस्तान के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।

सरकारी कर्मचारी समझकर गलती से किया अगवा : गवर्नर नेमाती
बागलान ने गवर्नर अब्दुला नेमाती ने बताया कि स्थानीय लोगों के माध्यम से तालिबान से बात की गई, तो आतंकी संगठन ने कहा कि वे गलती से बिजली कंपनी के कर्मचारियों को अगवा कर ले गए हैं। उन्होंने उन्हें सरकारी कर्मचारी समझा था। रिहाई के लिए कबीले के बुजुर्गों और बिचौलियों से बात की जा रही है।

अफगानिस्तान में अपहरण सामान्य बात
फिरौती के लिए स्थानीय नागरिकों का अपहरण अफगानिस्तान में सामान्य बात है। बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी से स्थिति बदतर हो गई है। 2016 में भी एक भारतीय महिला कार्यकर्ता को अगवा कर लिया गया था। उसे 40 दिन बार रिहा किया गया। भारत सरकार अफगानिस्तान में रहने वाले और सफर पर गए भारतीयों के लिए समय-समय पर सुरक्षा अलर्ट जारी करती रहती है।

6 Indian Engineers Kidnapped In Afghanistan,Taliban suspect
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय